शिमला:केंद्रीय आदर्श कंडा जेल में विचाराधीन कैदियों में एक बार फिर झड़प का मामला सामने आया है. जेल में बंद कुछ कैदियों के बीच हुई नोंकझोंक हाथापाई में बदल गई. इस दौरान एक कैदी गिर गया और उसे चोटें आई है. उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया. यहां पर उसकी हालत स्थिर है. जिस कैदी को चोटें आई है, वह करीब 40 दिन पहले चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद उसे कंडा जेल शिफ्ट किया गया है.
बताया जा रहा है कि यह पहले भी चोटिल था और इसे प्लेट्स लगी हुई थी. जब आज कैदी को आईजीएमसी लाया गया तो उसके बाजू और पांव में प्लास्टर चढ़ाया गया. हालांकि, घायल कैदी हालत ठीक है. जेल सुपरिडेंट कंडा सुशील ठाकुर ने कहा कुछ कैदियों में हल्की सी नोकझोंक हुई थी, जिसमें एक कैदी गिर गया था. इस कैदी को पहले ही चोट आई हुई थी. रूटीन इलाज के लिए इसे अस्पताल लाया गया था. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच की जा रही है.