हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के कंडा जेल में कैदियों के बीच झड़प, एक गंभीर रूप से घायल - Shimla Clash between prisoners

Clash Between Prisoners in Kanda Jail: शिमला के कंडा जेल में कैदियों के दो गुटों में झड़प हुआ है. जिसकी वजह से एक कैदी गिर गया और उसे चोटें आई हैं. घायल कैदी का आईजीएमसी शिमला में अपचार चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 7:35 PM IST

शिमला:केंद्रीय आदर्श कंडा जेल में विचाराधीन कैदियों में एक बार फिर झड़प का मामला सामने आया है. जेल में बंद कुछ कैदियों के बीच हुई नोंकझोंक हाथापाई में बदल गई. इस दौरान एक कैदी गिर गया और उसे चोटें आई है. उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया. यहां पर उसकी हालत स्थिर है. जिस कैदी को चोटें आई है, वह करीब 40 दिन पहले चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद उसे कंडा जेल शिफ्ट किया गया है.

बताया जा रहा है कि यह पहले भी चोटिल था और इसे प्लेट्स लगी हुई थी. जब आज कैदी को आईजीएमसी लाया गया तो उसके बाजू और पांव में प्लास्टर चढ़ाया गया. हालांकि, घायल कैदी हालत ठीक है. जेल सुपरिडेंट कंडा सुशील ठाकुर ने कहा कुछ कैदियों में हल्की सी नोकझोंक हुई थी, जिसमें एक कैदी गिर गया था. इस कैदी को पहले ही चोट आई हुई थी. रूटीन इलाज के लिए इसे अस्पताल लाया गया था. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच की जा रही है.

कंडा जेल में कैदियों के बीच झड़प में एक घायल

16 अक्टूबर को भी हुई थी झड़प:कंडा जेल में इससे पहले 16 अक्टूबर को भी झड़प का मामला सामने आया था. उस समय भी कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान बीच-बचाव में डिप्टी जेलर आए तो एक कैदी ने उन पर कुर्सी दे मार दी थी. इसमें डिप्टी जेलर संजीव कुमार को चोटें आई थी. कंडा जेल में झड़प का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है. झड़प के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के DGP संजय कुंडू के खिलाफ दर्ज होगी FIR, हाइकोर्ट ने दिए आदेश, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details