वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब शिमला:वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला फिर से गुलजार हो गई. इस वीकेंड पर काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला घूमने पहुंचे. जिसकी वजह से राजधानी की होटलों में 70 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई. पर्यटको की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे है. मानसून सीजन में आई आपदा के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था. वही, अब पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौट आया है. पर्यटकों ने फिर से पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है.
शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब राजधानी शिमला में रविवार को पर्यटक रिज माल रोड पर घूमते नजर आए. आज सुबह से ही शिमला में आसमान में बादल उमड़े रहे. जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया. पर्यटक माल रोड पर ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. हालांकि, पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लिए हुए शिमला पहुंचे हैं.
वीकेंड पर शिमला में लगा टूरिस्टों का जमावड़ा पर्यटकों का कहना है कि शिमला में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है. चंडीगढ़ और मैदानी इलाकों में इतनी ज्यादा ठंड नहीं है, लेकिन यहां पर आज काफी ज्यादा ठंड है. उन्हें उम्मीद है कि शिमला में बर्फ देखने को मिल सकती है. पर्यटकों ने कहा वे शिमला में माल रोड और रिज मैदान पर घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. मैदानी इलाकों में इन दिनों पॉल्यूशन काफी ज्यादा है. यहां हवा साफ होने की वजह से हमें काफी राहत मिल रही है.
बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. सोमवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर मंडी, चंबा, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी की आशंका जताई गई है. रविवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में काफी कमी दर्ज की गई है. साथ ही ठंड में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है.
ये भी पढ़ें:माता हडिंबा नवनिर्मित कोठी में हुईं विराजमान, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, लोगों ने चखा धाम का स्वाद