हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा शिमला व्यपार मंडल, कोरोना के बारे में करेगा जागरूक - Shimla news

जिला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे है. ऐसे में अब शिमला व्यापार मंडल ने शिमला पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की. इस अभियान के तहत शहर की सभी दुकानों में पोस्टर लगाए जा रहे है, जिससे शहर में लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो और नियमो का पालन करें.

एसपी शिमला
एसपी शिमला

By

Published : Nov 25, 2020, 6:24 PM IST

शिमला:जिला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब शिमला व्यापार मंडल ने शिमला पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. माल रोड पर शिमला एसपी मोहित चावला ने जागरूकता अभियान की शुरूआत की. लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए माल रोड पर दुकानों के सामने पोस्टर लगाए और पूरे शहर में दुकानों के बाहर इस तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे. इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की.

दुकानों में लगाए जा रहे पोस्टर

इस दौरान इंदरजीत सिंह ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में पुलिस के साथ मिलकर अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत दुकानों में पोस्टर लगाए जा रहे है और उन्हें कोविड नियमों का पालन करने और बिना मास्क के किसी को दुकान में न आने के निर्देश दिए गए है. इस अभियान के तहत शहर की सभी दुकानों में पोस्टर लगाए जा रहे है, जिससे शहर में लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो और नियमो का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी शिमला ने की सराहना

वहीं, एसपी शिमला मोहित चावला ने व्यापार मंडल के इस प्रयास की सराहना की ओर कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना जरूरी है. पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन लोगों का खासकर दुकानदारों का सहयोग भी बेहद जरूरी है, जिससे इस संक्रमण को फेंलने से रोका जा सके. बता दे शिमला जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे है. पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, व्यापार मंडल भी अब लोगों को जागरूक करने के लिए बाजारों में उतर गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details