हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला बुक कैफे में चाय परोसते नजर नहीं आएंगे कैदी, निजी हाथों में सौंपने का फैसला

नगर निगम शिमला ने बुक कैफे को जेल विभाग से वापिस लेकर इसका टेंडर कर निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है.

kusum sadret

By

Published : Aug 30, 2019, 11:12 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के बुक कैफे में अब कैदी खाने की चीजें और चाय परोसते नजर नहीं आयेंगे. नगर निगम शिमला ने बुक कैफे को जेल विभाग से वापिस लेकर इसका टेंडर कर निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है. शुक्रवार को बैठक में पार्षदों ने बुक कैफे का टेंडर करने की मांग की, जिस पर सदन ने मुहर लगा दी है.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बुक कैफे को कैदी चला रहे थे, लेकिन इससे नगर निगम को कोई आय नहीं हो रही थी. इसके कारण बुक कैफे के टेंडर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुक कैफे रहेगा, साथ ही जेल विभाग के सामान को भी बेचा जायेगा. नगर निगम जिसे भी ये टेंडर अलॉट करेगा उस पर ये शर्तें लागू होगीं.

बता दें 2016 में नगर निगम शिमला ने रिज मैदान के साथ टका बेंच के पास बुक कैफे बनाया था. यहां पर कैदी ही इस कैफे को चला रहें है. ये बुक कैफे शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. यहां पर्यटक कैदियों के बने सामान को देखने और उनसे बात करने के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब ये आकर्षण खत्म होने वाला है. नगर निगम जल्द टेंडर जारी कर इसे निजी हाथों में सौंपने जा रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें:हिमाचल HC के चीफ जस्टिस बनेंगे SC के जज, केएल नारायण स्वामी होंगे प्रदेश के CJ

ABOUT THE AUTHOR

...view details