हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दोबारा लॉकडाउन के विरोध में उतरा शिमला व्यापार मंडल, प्रदेश सरकार को दी ये सलाह - shimla board of trade against lockdown

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2300 के पार पहुंच चुका है और कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने को लेकर प्रदेश सरकार दोबारा लॉकडाउन का फैसला लेने जा रही है. प्रदेश सरकार इसके लिए जनता की राय भी ले रही है. दोबारा लॉकडाउन के विचार पर शिमला व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार का कड़ा विरोध किया है.

lockdown again in himachal
दोबारा लॉकडाउन के विरोध में शिमला व्यापारमंडल.

By

Published : Jul 29, 2020, 12:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में प्रदेश सरकार दोबारा लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार कर रही है. हालांकि फैसला लेने से पहले जनता की राय ली जा रही है. दोबारा लॉकडाउन के फैसले के विचार पर शिमला व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध किया है.

व्यापार मंडल का कहना है कि तीन महीने के बाद दोबारा से कारोबार थोड़ा बहुत शुरू हुआ है और ऐसे में दोबारा से लॉकडाउन से कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ जाएगी. शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि लॉकडाउन करना कोई हल नहीं है, सरकार से पहले जो गलतियां हुई हैं, उनमें सुधार किया जाना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि सरकार को सभी सीमाएं बंद करनी चाहिए और बाहर से आ रहे लोगों पर सख्त नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जो दिनभर मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं. ऐसे में लॉकडाउन की जगह सरकार को एहतियात बरतने चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के साथ-साथ लोगों की रोजी-रोटी पर संकट भी न आए.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है. जिला शिमला में बाहरी राज्यों से लोगों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आना शुरू हुआ और अब संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब सरकार दोबारा लॉकडाउन करने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पांच दिन खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details