शिमला:राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में हुए धमाके की जांच के लिए शिमला पहुंची एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) और बम डाटा सेंटर की टीम मंगलवार को जांच कर वापस लौट गई. दो दिनों तक इस टीम ने मॉल रोड और मिडल बाजार में साक्ष्य जुटाए, जबकि सोमवार को भी कुछ लोगों से पूछताछ हुई है. हर चीज का बारिकी से मुआयना किया गया. बता दें, बम डाटा सेंटर की टीम के साथ एफएसएल एक्सपर्ट भी थे. टीम ने हिमाचल रसोई रेस्तरां के मालिक, वहां पर काम करने वाले कर्मचारी, घटना स्थल के सामने ज्वैलरी की दुकान के मालिक से पूछताछ की. इसके अलावा भवन मालिक से पूछताछ कर सभी के ब्यान दर्ज किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि टीम ने घटना के दौरान और उससे पहले की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने साथ जांच कर ले गई है. टीम ने घटनास्थल से ईंट, चद्दर, लकड़ी, दिवारों से रेत, घटना स्थल पर टूटे शीशे सहित अन्य सामान जो बिखरा था. उसे एकत्र कर सील बंद लिफाफे में अपने साथ जांच के लिए ले गई. रेस्तरां में गैस कहां लीक हुई, सिलेंडर कहां रखा था, फ्रिज कहां पर थे इस सभी को देखा गया. टीम ने पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी की है. वहीं, शिमला पुलिस की ओर से मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर सुनील नेगी भी एनएसजी टीम के साथ मौजूद रहे.