हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ई विस्तारक योजना को लेकर शिमला बीजेपी की बैठक, ई-बुक की गई लांच - e vistarak scheme

भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के अध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि वीरवार को जिला शिमला की ई विस्तारक योजना को लेकर बैठक दीप कमल चक्कर शिमला में संपन्न हुई. इस अवसर पर जिला शिमला की ई-बुक भी लांच की गई. उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल एवं जिला शिमला की प्रभारी डेजी ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे.

Ravi Mehta
रवि मेहता

By

Published : Oct 15, 2020, 8:28 PM IST

शिमला:भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के अध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि वीरवार को जिला शिमला की ई विस्तारक योजना को लेकर बैठक दीप कमल चक्कर शिमला में संपन्न हुई.

इस अवसर पर जिला शिमला की ई-बुक भी लांच की गई. उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल एवं जिला शिमला की प्रभारी डेजी ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे.

वीडियो.

रवि मेहता ने बताया कि ई विस्तारक योजना की बैठक के बाद शुक्रवार से यह योजना शिमला जिला के तीनों मंडलों में धरातल पर शुरू हो जाएगी. इस योजना का लाभ भारतीय जनता पार्टी को बड़े पैमाने पर होने वाला है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पेपरलेस मोड में जाने वाली है.

रवि मेहता ने बताया कि जिला भाजपा आईटी टीम और जिला भाजपा ने कोविड-19 संकटकाल में जितनी भी जनसेवा योजनाएं जिला शिमला में चलाई उनकी एक ई-बुक लॉन्च की गई है. इसी बुक में जितने भी जन सेवा का्यम हुए हैं उनका एक संयुक्त विवरण है.

यह ई बुक का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तय किया गया था. अब इस लॉंच के बाद यह बुक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details