हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिहार सीएम के विवादित बयान पर शिमला में प्रदर्शन, बीजेपी महिला मोर्चा ने फूंका नीतीश कुमार का पोस्टर, मांगा इस्तीफा - नीतीश कुमार बीजेपी महिला मोर्चा प्रदर्शन

Bihar CM Nitish Kumar controversial statement: बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार दिए गए विवादित बयान की देशभर में आलोचना हो रही है. महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिमला में बीजेपी महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के बयानों की निंदा की. साथ ही बिहार के सीएम के पोस्टर जलाए. बीजेपी महिला मोर्चा ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 7:08 PM IST

शिमला: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार विधानसभा में विवादित बयान दिया, जिसको लेकर देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में आज बीजेपी महिला मोर्चा शिमला की सड़कों पर उतरी और नीतीश कुमार का पोस्टर जलाया. इस दौरान बीजेपी महिला कार्यकर्तओं ने नीतीश के बयान की निंदा की और उनसे इस्तीफा देने की मांग की.

नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधानसभा में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला वर्करों ने शिमला डीसी ऑफिस के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए बिहार के सीएम के पोस्टर फूंके. साथ ही जमकर नारेबाजी की.

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री ने संविधान के मंदिर में महिलाओं के लिए जिस प्रकार की निर्लज भाषा का प्रयोग किया है, उसकी भाजपा महिला मोर्चा भर्त्सना करती है. इस प्रकार की भाषा का उपयोग करने वालों को ऐसे प्रतिष्ठित पद पर बैठने का अधिकार नहीं है. ऐसी सोच रखने वाले महिलाओं के सम्मान में क्या कार्य करेंगे? जनसंख्या नियंत्रण पर जिस प्रकार की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, वह भाषा कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता. इससे केवल महिलाएं ही नही पूरा देश क्रोधित है. इस प्रकार के व्यक्तियों को किसी भी जगह का प्रतिनिधित्व करने का कोई हक नही है. उनकी क्षमा कबूल नहीं है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने कहा नीतीश कुमार को इस प्रकार के संवेदनशील पद पर रहने का हक नहीं है. जो इंडी गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं. वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल रहे हैं. उन इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माता-बहनें मौजूद थीं. कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं. इतना ही नहीं इंडी गठबंधन का एक भी नेता माता-बहनों पर दिए गए नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार के विवादित बयान पर भड़के राजीव बिंदल, 'बहनों की इज्जत उछालने का किया प्रयास, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details