शिमला: जिले के टूटू के पास से लैंडस्लाइड के कारण NH-205 शिमला-बिलासपुर बंद हो गया है. जानकारी को आनुसार टूटू से लेकर बनूटी तक लंबा जाम लगा हुआ है. वाहनों की आवाजाही एक तरफ चालू हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांगड़ा से मंडी की ओर आ रही बसें भी जाम में फंसी हुई हैं.
शिमला-बिलासपुर NH 205 लैंडस्लाइड के कारण हुआ बंद, NH पर लम्बी कतारें नजर आई - टूटू से बनूटी तक जाम
टूटू के पास लैंडस्लाइड से एनएच 205 हआ बन्द, दोनों तरफ लगा लंबा जाम, लोग परेशान.
![शिमला-बिलासपुर NH 205 लैंडस्लाइड के कारण हुआ बंद, NH पर लम्बी कतारें नजर आई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4186386-thumbnail-3x2-traffic.jpg)
शिमला-बिलासपुर NH 205 लैड़सलाइड के कारण हुआ बंद
वीडियो.
बता दें कि सुबह के समय लोग दफ्तर और बच्चे स्कूलों के लिए निकलते हैं, लेकिन जाम लगने के कारण वह देरी से ही दफ्तर पहुंचे, कई लोग पैदल ही टूटू से बालूगंज तक पहुंचे, हालांकि लोकनिर्माण विभाग मलबा हटाने में लगा हुआ है. वहीं टूटू से लेकर बनुटी तक वाहनों की लम्बी कातरें लगी हुई हैं.