हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट के दामों पर राजनीति से विपक्ष पर भड़के उद्योग मंत्री, कहा- सुर्खियां बनाने के लिए बयानबाजी न करें - भाजपा

सीमेंट के दामों पर विपक्ष की सियासत से नाराज उद्योग मंत्री नेता प्रतिपक्ष पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह सीमेंट के दामों में केवल 5 से 20 रुपये बढ़े हैं. कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री गंभीरता से बात रखें, केवल सुर्खियां बनाने के लिए बयानबाजी न करें.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह

By

Published : Jul 24, 2019, 10:02 AM IST

शिमलाः उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने प्रदेश में सीमेंट की दरों में 50 रुपये प्रति बैग कीमत बढ़ाने की खबरों का खंडन किया है. मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीमेंट की दरों में ज्यादा नहीं बढ़ी है. अन्य राज्यों की भांति केवल 5 से 20 रुपये बढ़े हैं.

प्रदेश में सीमेंट के दामों पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर लोकसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक 50 रुपये प्रति बैग सीमेंट दाम बढ़ाने का आरोप लगाया था. जिस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री गंभीरता से बात रखें, केवल सुर्खियां बनाने के लिए बयानबाजी न करें. उद्योग मंत्री ने कहा कि अब तक केवल 5 से 15 रुपये तक दाम बढ़े हैं.

विडियो

ये भी पढ़ेः धर्मशाला में इस दिन होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा को भेजा गया निमंत्रण


उद्योग मंत्री ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि शिमला, चम्बा, कुल्लू, हमीरपुर व कांगड़ा जिलों में सीमेंट की दरों में 5 रुपये से 20 रुपये का अंतर है.
इसी तरह कुल्लू जिला में सीमेंट की दरों में 9 से 15 रुपये, ऊना जिला में 8 से 12 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सोलन जिला के परवाणु में सीमेंट कम्पनियों की सीमेंट दरों में 20 से 25 रुपये, ऊना जिला के मैहतपुर में 5 से 15 रुपये की वृद्धि हुई है. हमीरपुर जिला में सीमेंट की दरों में 5 से 10 रुपये की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ेः अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: सजने लगा चंबा का चौगान मैदान, जानिए ऐतिहासिक मेले का महत्व


मंत्री ने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के क्षेत्रों में सीमेंट की दरें आमतौर पर कम हुआ करती थीं, जबकि वर्तमान में सीमेंट की दरें सामान्य रूप से अधिक हैं. इसके कारण राज्य में सीमेंट की दरें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना बेबुनियाद है कि खुले बाजार में सभी सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट की कीमत 50 रुपये प्रति बैग बढ़ा दी है और सरकार सीमेंट की कीमतों पर नियंत्रण रखने में विफल रही है.

गौरतलब है कि अगले महीने हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. उससे पहले ही सीमेंट के दामों पर सियासी पारा गर्माने लगा है जो आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है.

ये भी पढ़ेः FRA को लेकर DC किन्नौर और लोगों के बीच हुई खूब बहसबाजी, रखी ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details