शिमलाः उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने प्रदेश में सीमेंट की दरों में 50 रुपये प्रति बैग कीमत बढ़ाने की खबरों का खंडन किया है. मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीमेंट की दरों में ज्यादा नहीं बढ़ी है. अन्य राज्यों की भांति केवल 5 से 20 रुपये बढ़े हैं.
प्रदेश में सीमेंट के दामों पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर लोकसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक 50 रुपये प्रति बैग सीमेंट दाम बढ़ाने का आरोप लगाया था. जिस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री गंभीरता से बात रखें, केवल सुर्खियां बनाने के लिए बयानबाजी न करें. उद्योग मंत्री ने कहा कि अब तक केवल 5 से 15 रुपये तक दाम बढ़े हैं.
उद्योग मंत्री ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि शिमला, चम्बा, कुल्लू, हमीरपुर व कांगड़ा जिलों में सीमेंट की दरों में 5 रुपये से 20 रुपये का अंतर है.
इसी तरह कुल्लू जिला में सीमेंट की दरों में 9 से 15 रुपये, ऊना जिला में 8 से 12 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सोलन जिला के परवाणु में सीमेंट कम्पनियों की सीमेंट दरों में 20 से 25 रुपये, ऊना जिला के मैहतपुर में 5 से 15 रुपये की वृद्धि हुई है. हमीरपुर जिला में सीमेंट की दरों में 5 से 10 रुपये की वृद्धि हुई है.