हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी खेल परिसर में 32वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता संपन्न, शिमला बना ओवरऑल चैंपियन - हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन

हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस चैंपियनशिप में आठ जिलों के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में कोरोना से बचाव के सभी तय मापदंडों का कड़ाई से पालन किया गया.

जूडो प्रतियोगिता में शिमला बना चैंपियन
जूडो प्रतियोगिता में शिमला बना चैंपियन

By

Published : Aug 30, 2021, 6:18 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex, Shimla) में 32वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता (32nd State Level Judo Competition) का समापन सोमवार को हुआ. इस जूडो प्रतियोगिता में 250 प्रतिभागीयों ने भाग लिया था. हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन (Himachal Pradesh Judo Association) की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही थी. इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि डीआईजी आईटीबीपी प्रेम कुमार रहे.

इस दौरान राज्य जूडो संघ अध्यक्ष प्रताप वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. चैंपियनशिप में शिमला ओवरऑल चैंपियन बना है. शिमला ने इस प्रतियोगिता 201 पॉइंट हासिल किए और सोलन 133 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर रहा.

सोमवार को हुए मुकाबलों में 66 किलोग्राम वर्ग में शिमला के अंकित शर्मा ने पहला, कुल्लू के रितिन कुमार ने दूसरा और सोलन के मुकुल शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, 73 किलोग्राम मुकाबले में हमीरपुर के विकास ठाकुर ने पहला, हमीरपुर के ही अक्षय ठाकुर ने दूसरा और ऊना के गौरव तीसरे स्थान पर रहे. हमीरपुर के सत्या कौल चौथे स्थान पर रहे. 60 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के हिरदयांश पहले, ऊना के अनिरुद्ध नेगी दूसरे, सोलन के केशव तीसरे और मंडी के होशियार सिंह चौथे स्थान पर रहे. 81 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के चेतन पहले, सौरव शर्मा दूसरे, चंबा से आकाश तीसरे स्थान पर, यादव मेहता चौथे स्थान पर रहे. 100 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के दिवेक पहले, शिमला के सौरव दूसरे, सोलन के हरीश तीसरे, अभिनीत कश्यप चौथे स्थान पर रहे.

वहीं, प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव रमेश चौहान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में आठ जिलों के 250 प्रतिभागी भाग ले रहे थे. इस प्रतियोगिता में कोरोना से बचाव के सभी तय मापदंडों का कड़ाई से पालन किया गया. रमेश चौहान ने कहा कि जो बच्चे इस प्रतियोगिता से चयनित होंगे, उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मकसद बच्चों को नशे से दूर रखना है. रमेश चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details