हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोटर्स को जागरूक करने के लिए नाटी सॉन्ग रिलीज, इन स्टार कलाकारों ने दी है आवाज - etv bharat

लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने रिलीज किया नाटी सॉन्ग. विक्की चौहान, पंकज ठाकुर, मुस्कान, इंडियन फेम अंकुश भारद्वाज ने नाटी सॉन्ग के लिए दी है अपनी आवाज.

नाटी सॉन्ग रिलीज

By

Published : May 10, 2019, 1:11 PM IST

शिमला: लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर निर्वाचन आयोग ने कई कार्यकर्म शुरू किए हैं. इसी कड़ी में शिमला जिला प्रशासन ने पहाड़ी गायकों की मदद से वोटर्स को जागरूक करने के लिए एक सॉन्ग रिलीज किया है.

इस सॉन्ग में पहाड़ी गायक विक्की चौहान, पंकज ठाकुर, मुस्कान, इंडियन फेम अंकुश भारद्वाज लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं. 'लिख ले नसीब तूं कल का, दबा बटन कर काम अक्ल का, घर से निकलो करो मतदान, निशान है उंगली पे इसकी पहचान'

वोटर्स को जागरूक करने के लिए नाटी सॉन्ग रिलीज

सॉन्ग नाटी शैली में गाया गया है. जिला निर्वाचन ने सॉन्ग को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला की तरफ से ये गीत तैयार करवाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि सॉन्ग के जरिए प्रदेश के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला प्रशासन वोटर्स को जागरूक करने के लिए अन्य कार्यक्रम भी चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details