शिमला: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शिमला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल सामान उपलब्ध कराने में जुट गया है.
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों में जुटा शिमला प्रशासन, 17 जुलाई को विशेष बैठक - ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शिमला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. शिमला डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रंबध करना शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में जरूरी उपकरणों के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.
लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने के लिए प्रशासन 17 जुलाई को विशेष बैठक करने वाला है. इसमें जिला प्रशासन होटल संचालकों, टूरिज्म विभाग, बस और टैक्सी संचालकों को बुलाएगा और कोरोना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करेगा. इसमें बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए निदेशा निर्देशों के प्रति कैसे जागरूक करना है और आम लोगों को संक्रमण से दूर कैसे रखना है, इसपर चर्चा होगी.
वहीं, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रंबध करना शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत विभिन्न अस्पतालों में जरूरी उपकरणों के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि समय आने पर जरूरी सामान की कमी न हो. वहीं, संक्रमण के प्रति आम लोगों के साथ पर्यटकों को जागरूक करने का प्लान भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अतिरिक्त फोर्स और होमगार्ड के जवानों के जरिए पर्यटकों पर नजर रखी जाएगी ताकि वे सभी दिशा निर्देश पालन कर सकें.
ये भी पढ़ें-शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री के पदम पैलेस पहुंच रहे लोग, बोले- विकास के मसीहा थे राजा वीरभद्र