शिमला: जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव में कई भेड़ बकरियों की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना का पता चलते ही लोग जंगल की तरफ भागे, लेकिन तब तक भेड़ों की मौत हो चुकी थी.
आसमानी बिजली से कई भेड़-बकरियों की मौत, पशुपालकों को हुआ लाखों का नुकसान - shimla news
आसमानी बिजली ने रोहड़ू में लोगों से उनकी रोजी-रोटी का जरिया छीन लिया है. बिजली गिरने के कारण बहुत सी भेड़-बकरियां काल का ग्रास बन गई हैं.
बिजली गिरने से मरी भेड़-बकरियां
देर शाम चिडग़ांव की सिदासलिम पंचायत में गांव वालों ने अपनी भेड़ों को जंगल मे चराने के लिए छोड़ा हुआ था. अचानक आसमानी बिजली गिरने से दर्जनों भेड़-बकरियों की मौत हो गई है.
बता दें कि कई ग्रामीणों की रोजी-रोटी का साधन ये पशु थे. जिससे लोगों को इस घटना के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सरकार से इस घटना को लेकर उचित मुआवजे देने की मांग की है.