शिमला: हिमाचल में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन प्रदेश में वाहनों की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी की वजह से प्रदेश की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है. सड़कों के बंद होने की वजह से विभिन्न क्षेत्रों के बस स्टैंड भी सूने पड़े हुए हैं.
राजधानी शिमला के ऊपरी इलाकों को बस सेवा से जोड़ने वाला लक्कड़ बाजार बस स्टैंड बर्फबारी के चलते सूना पड़ा हुआ है. बस अड्डे पर एक भी सरकारी बस मौजूद नहीं हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी हिमपात के चलते बसे सड़कों पर ही फसी हुई है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के लोग भी पहाड़ों में सफर करने से कतरा रहे हैं. जिस वजह से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पर एक भी यात्री मौजूद नहीं है.