हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SFI ने सभी छात्रों को प्रोमोट करने की रखी मांग, परीक्षा नियंत्रक को सौंपा मांगपत्र - छात्रों को प्रोमोट करने की मांग

एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक को एसएफआई ने कोरोना काल में सभी छात्रों को प्रोमोट करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है. इकाई उपाध्यक्ष पविन्दर कुमार ने कहा कि छात्रों पर मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है. एसएफआई मांग करती है कि छात्रों के तनाव को कम करने के लिए सभी छात्रों को प्रोमोट किया जाए अन्यथा आने वाले समय में एसएफआई तमाम छात्र समुदाय को साथ लेकर एक आंदोलन करेगी.

SFI HPU
SFI HPU

By

Published : Aug 6, 2020, 6:16 PM IST

शिमला: एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक को कोरोना काल में सभी छात्रों को प्रोमोट करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है. इकाई उपाध्यक्ष पविन्दर कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश भर में लगातार कोरोना मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण छात्रों पर मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है.

एक ओर तो विश्वविद्यालय प्रशासन यह दावा करता है कि हम छात्रों के हित में अपना फैसला सुनाएंगे और दूसरी ओर महामारी के दौर में परीक्षा करवाने का बहुत बड़ा फैसला ले रहे हैं. जिससे तमाम छात्रों में डर का माहौल है.

पीजी कक्षाओं की पढ़ाई लगभग नाम मात्र की ही हो पाई है और विश्वविद्यालय प्रशासन सिंतबर में पीजी कक्षाओं की भी परीक्षाएं आयोजित करने की बात कह रहा है, जोकि छात्रों के साथ धोखा है.

एसएफआई पिछले लंबे समय से प्रोमोशन की मांग कर रही है. इसका कारण यही है कि अगर इन हालातों में परीक्षाएं हुई तो संक्रमण का खतरा हो सकता है. कई विश्वविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने इस पूरी परिस्थिति को देखते हुए छात्रों को पिछले रिजल्ट के आधार पर प्रोमोट भी कर दिया है, जिससे संक्रमण से बचा जा सके और छात्र अपनी आगामी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें.

एसएफआई का मानना है कि अगर इन हालातों में परीक्षाएं होगी तो न केवल छात्रों को बल्कि छात्रों के परिवार वालों के साथ साथ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी संक्रमण का खतरा होने की संभावनाएं बन सकती हैं.

दूसरी ओर यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का जो आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने दे दिया है, वो भी अपने आप में विरोधाभास पैदा करता है क्योंकि अभी तक छात्र यह नहीं समझ पाया है कि उन्हें प्रोमोट किया जा रहा है या परीक्षाएं देनी होगी इसको लेकर अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन और उच्च शिक्षा निदेशालय ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है. ऐसे में छात्र किस प्रकार से ऑनलाइन पढ़ाई का हिस्सा बन पाएगा.

एसएफआई मांग करती है कि छात्रों के तनाव को कम किया जाए और सभी छात्रों को प्रोमोट किया जाए अन्यथा आने वाले समय में एसएफआई तमाम छात्र समुदाय को साथ लेकर एक आंदोलन करेगी.

पढ़ें:अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details