हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SFI protest in HPU: फेलोशिप बंद करने के विरोध में एचपीयू में एसएफआई का प्रदर्शन - शिमला की खबर

केंद्र सरकार द्वारा मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप बंद करने के विरोध में आज शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. (SFI protest in HPU)

SFI protest in HPU.
एचपीयू में एसएफआई का प्रदर्शन.

By

Published : Jan 9, 2023, 4:34 PM IST

शिमला:एसएफआई ने अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पैटल चौक पर धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप बंद करने के विरोध में किया गया. पिछले दिनों अल्पसंख्यक विभाग की मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा संसद में यह कहा गया कि मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य फेलोशिप के साथ ओवरलैप कर रही है, इसलिए सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया है. (SFI protest in HPU)

अपने वक्तव्य में उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में मुस्लिमों को ओबीसी का दर्जा प्राप्त है. जहां यह फेलोशिप ओवरलैप कर जाती है. इसके विरोध में देशभर में छात्रों द्वारा धरने प्रदर्शन किए गए. इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए सरकार ने दमनकारी नीति भी अपनाई. इसीलिए एसएफआई ने उन छात्रों के समर्थन और केंद्र सरकार के इस छात्र विरोधी फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि यह फेलोशिप देशभर के 6 अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई, सिख) के शोध कार्य कर रहे उन छात्रों को मिलती है जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से कम है.

फेलोशिप बंद करने के विरोध में एचपीयू में एसएफआई का प्रदर्शन.

इस फेलोशिप को 2005 के अंदर बनी सच्चर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 2009 में लागू किया गया था. इसका उद्देश्य धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद देना था. विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई सचिवालय सदस्य शाहबाज खान ने कहा की स्मृति ईरानी द्वारा संसद में दिया गया बयान बुनियादी तौर पर निराधार है. सरकार एक-एक समुदाय के चलते बाकी 5 समुदायों की फेलोशिप खत्म नहीं कर सकती.

यह फेलोशिप शोध कर रहे उन छात्रों के लिए रीड की हड्डी का कार्य करती थी परंतु सरकार इसमें मौजूद समस्याओं को दूर करने के बजाए अपने हाथ पीछे करने का कार्य कर रही है जोकि शिक्षा के प्रति इस सरकार की नियत को दर्शाता है. एसएफआई अखिल भारतीय कमेटी सदस्या सरिता ने कहा कि 2014 के बाद से ही केंद्र की एनडीए सरकार लगातार शिक्षा को गरीब तबके से दूर कर उसे अमीर तबके तक ही सीमित रखने का प्रयास कर रही है.

इस सरकार ने सुनियोजित तरीके से पहले प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को खत्म किया और उसके बाद एससी-एसटी स्कॉलरशिप को कम किया. अब मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप को खत्म करना इस सरकार की मंशा को दर्शाता है और नई शिक्षा नीति भी इसी का एक उदाहरण है. एसएफआई का मानना है कि शिक्षा पर देश की जीडीपी का 6% खर्चा किया जाना चाहिए तभी हम शिक्षा को समाज के प्रत्येक तबके तक समान रूप से पहुंचा पाएंगे. परंतु आज हम यह देख रहे हैं कि सरकार अपने दायित्व से पीछे हटने का प्रयास कर रही है. यह समाज के गरीब तबके के लिए खतरे का सबब है.

शिक्षा कोई वस्तु नहीं है जिसे हिसाब किताब की तराजू में तोला जाए बल्कि सरकार का प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा तक पहुंचाएं और शोध में मदद करें. सरिता ने कहा कि एसएफआई हमेशा से ही सरकारों की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ छात्रों की आवाज बनकर आंदोलन करती आई है और आज भी इस आंदोलन को देश भर में तब तक जारी रखेगी जब तक सरकार द्वारा जारी किया गया यह तुगलकी फरमान वापस न लिया जाए. (Maulana Azad National Fellowship) (SFI protest on closure of MANF) (SFI protest in HPU against closure of fellowship)
ये भी पढ़ें:New Education Policy के विरोध में SFI का अखिल भारतीय जत्था पहुंचा सोलन, हिमाचल में 5 दिन तक चलेगा विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details