शिमलाः कोरोना वायरस से शिक्षा जगत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सात सौ रुपए और एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 350 रुपए की फीस तय की गई है.
प्रवेश शुल्क माफ करने की मांग
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रवेश परीक्षा फीस को माफ करने की मांग की है. एसएफआई शिमला शहरी के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार चला गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा शुल्क माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते साल भी उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने फीस माफ करने की बात कही थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बात नहीं मानी.