हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SFI ने नैतिकता के आधार पर कुलपति सिकंदर कुमार से मांगा इस्तीफा, लगाया ये आरोप

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई इकाई ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार से नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देने की मांग की है. एसएफआई ने आरोप लगाया कि कुलपति यूजीसी के मानकों के खिलाफ पद पर बैठे हुए हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति के समय गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए और गलत जानकारी देकर वह इस पद पर बैठे हैं.

photo
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 7:06 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई ने प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. एसएफआई ने प्रोफेसर सिकंदर कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अब तक कुलपति की नियुक्ति को लेकर जो भी तथ्य सामने आए हैं, उस आधार पर कुलपति को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

वीसी सिकंदर कुमार ने दी गलत जानकारी: एसएफआई

एसएफआई ने आरोप लगाया कि कुलपति यूजीसी के मानकों के खिलाफ पद पर बैठे हुए हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति के समय गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए और गलत जानकारी देकर वह इस पद पर बैठे हैं. एसएफआई ने कहा कि अब धीरे-धीरे सभी तथ्य सामने आ रहे हैं. ऐसे में कुलपति को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने के आरोप

एसएफआई इकाई ने वीसी प्रोफेसर सिकंदर कुमार पर विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने के आरोप लगाए हैं. एसएफआई ने कहा कि सिकंदर कुमार अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर पद पर तैनात रहते हुए भी बीजेपी एससी मोर्चा के साथ जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि इससे प्रोफेसर सिकंदर कुमार की विचारधारा के झुकाव के बारे में भी स्पष्ट पता चलता है.

उच्च न्यायालय में है मामला

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार की नियुक्ति का मामला हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में चल रहा है. सिकंदर कुमार की नियुक्ति के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस मामले में कोर्ट की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-सतलुज के किनारे खनन का मामला, विधायक जगत नेगी ने पुलिस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details