शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई ने प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. एसएफआई ने प्रोफेसर सिकंदर कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अब तक कुलपति की नियुक्ति को लेकर जो भी तथ्य सामने आए हैं, उस आधार पर कुलपति को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
वीसी सिकंदर कुमार ने दी गलत जानकारी: एसएफआई
एसएफआई ने आरोप लगाया कि कुलपति यूजीसी के मानकों के खिलाफ पद पर बैठे हुए हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति के समय गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए और गलत जानकारी देकर वह इस पद पर बैठे हैं. एसएफआई ने कहा कि अब धीरे-धीरे सभी तथ्य सामने आ रहे हैं. ऐसे में कुलपति को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने के आरोप