शिमला: ग्रामीण क्षेत्रों में भी मल परवाह योजना शुरू की जाएगी. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि अभी प्रदेश के चार गांवों में ट्रायल के तौर पर सीवरेज सिस्टम लागू किया जा रहा है और अगर ट्रायल सफल रहा तो प्रदेश के अधिक जनसंख्या वाले गांवों में इसे लागू किया जाएगा.
प्रदेश के गांवों में भी शुरू हो सकता है सीवरेज सिस्टम, चल रहा ट्रायल - latest news shimla
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मल परवाह (सीवरेज सिस्टम) योजना शुरू की जाएगी. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि अभी प्रदेश के चार गांवों में ट्रायल के तौर पर सीवरेज सिस्टम लागू किया जा रहा है.
नाचन से विधायक विनोद कुमार ने सरकार से प्रश्न किया था कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी मल प्रवाह योजनाएं शुरू की जाएगी. जिसके बाद वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को स्वछता की ओर ले जा रहे हैं इसी कड़ी में सीवरेज सिस्टम लागू किया जा रहा है.
प्रदेश में ऐसे कई गांव हैं जो जनसंख्या की दृष्टि से शहरों के बराबर हैं, इसलिए इन गांव को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा. शुरुआत में यह प्रोजेक्ट 23 करोड़ रुपये का है. प्रदेश के 4 गांवों बंगाणा, संधोल, सराज, जंजैहली को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा इसके बाद यह प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.