हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के डेंटल अस्पताल में मंडराया संक्रमण का खतरा, खुले में बह रहा सीवरेज का पानी - डेंटल अस्पताल में बह रहा सीवरेज का पानी

शिमला के सबसे बड़े डेंटल कॉलेज में इन दिनों संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. सीवरेज के पानी से फैली बदबू के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डेंटल अस्पताल में बह रहा सीवरेज का पानी

By

Published : Apr 30, 2019, 11:25 AM IST

शिमला: जिले के सबसे बड़े डेंटल कॉलेज और अस्पताल में इन दिनों संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डेंटल अस्पताल में बह रहा सीवरेज का पानी

जानकारी के अनुसार डेंटल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर में जहां दांतों की आरसीटी की जाती है, वहां पूरे फ्लोर में सीवरेज का पानी दिनभर बहता रहता है. जिससे मरीजों का इलाज करवाना मुश्किल हो गया है. भवन के ग्राउंड फ्लोर में खुले में बह रहे सीवरेज के पानी की पूरे अस्प्ताल में बदबू फैली हुई है.

डेंटल अस्पताल में बह रहा सीवरेज का पानी

गौरतलब है कि डेंटल कॉलेज में हर दिन सैकड़ों मरीज दूरदराज से दांतों का इलाज करवाने आते हैं. जिनमें से कई मरीजों को दाखिल भी कर लिया जाता है. अस्पताल में फैली बदबू के कारण मरीजों और डॉक्टर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सफाई कर्मी दिन भर पानी को वाइपर से हटाते रहते हैं, लेकिन फिर भी सीवरेज का पानी कम नहीं हो रहा है.

डेंटल अस्पताल में बह रहे पानी को साफ करती कर्मचारी

डेंटल कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. आशु ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details