रामपुर: उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में रामपुर बुशहर के सात युवक लापता हुए हैं. वहीं, रामपुर की श्रीखंड लंगर सेवा समिति ने एसडीएम को युवकों को ढूंढने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में लापता हुए रामपुर क्षेत्र के युवकों को ढूंढने का प्रयास तेज करने की बात कही गई. सेवा समिति ने प्रशासन से उत्तराखंड के सरकारी अधिकारियों से संपर्क करने की मांग की है.
शिंगला और किन्नूपंचायत के 7 युवक लापता
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड के चमोली में हुए जल तांडव में रामपुर बुशहर क्षेत्र के शिंगला और किन्नू पंचायत के 7 युवक लापता हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. रविवार को सुबह जब ग्लेशियर टूटने से जलप्रलय हुआ तो उस प्रोजेक्ट को भी तबाह कर दिया जिसमें ये सभी युवा भी कार्यरत थे. इसमें शिंगला गांव से राकेश और पवन हैं. वहीं, किन्नू पंचायत के रुनपु गांव से 40 वर्षीय कैलाश चंद और 25 वर्षीय आशीष रसेई साल के हैं. इसी पंचायत के बगावट गांव से 3 युवक हैं जिनमें दिवान, देवेंद्र और अमित कुमार शामिल हैं. इन सभी का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है.