हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हुए जल तांडव में रामपुर के 7 युवक लापता, परिजनों की प्रशासन से उन्हें ढूंढने की मांग - उत्तराखंड जल तांडव में रामपुर के युवक लापता

उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में रामपुर क्षेत्र के सात युवक भी लापता हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से युवकों को ढूंढने की मांग की है और उत्तराखंड प्रशासन से इस बारे में बातचीत करने का आग्रह किया है.

रामपुर के 7 युवक लापता
रामपुर के 7 युवक लापता

By

Published : Feb 9, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 8:43 PM IST

रामपुर: उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में रामपुर बुशहर के सात युवक लापता हुए हैं. वहीं, रामपुर की श्रीखंड लंगर सेवा समिति ने एसडीएम को युवकों को ढूंढने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में लापता हुए रामपुर क्षेत्र के युवकों को ढूंढने का प्रयास तेज करने की बात कही गई. सेवा समिति ने प्रशासन से उत्तराखंड के सरकारी अधिकारियों से संपर्क करने की मांग की है.

वीडियो

शिंगला और किन्नूपंचायत के 7 युवक लापता

ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड के चमोली में हुए जल तांडव में रामपुर बुशहर क्षेत्र के शिंगला और किन्नू पंचायत के 7 युवक लापता हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. रविवार को सुबह जब ग्लेशियर टूटने से जलप्रलय हुआ तो उस प्रोजेक्ट को भी तबाह कर दिया जिसमें ये सभी युवा भी कार्यरत थे. इसमें शिंगला गांव से राकेश और पवन हैं. वहीं, किन्नू पंचायत के रुनपु गांव से 40 वर्षीय कैलाश चंद और 25 वर्षीय आशीष रसेई साल के हैं. इसी पंचायत के बगावट गांव से 3 युवक हैं जिनमें दिवान, देवेंद्र और अमित कुमार शामिल हैं. इन सभी का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है.

लापता युवकों की तस्वीर (फाइल)

प्रशासन से युवकों ढूंढने का मांग

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता और गांव में परिजन, रिश्तेदारों सहित ग्रामीण सहमें हुए हैं और सुखद समाचार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जानकारी जुटाने के लिए तीनों गांव से परिजन चमोली के लिए निकले हैं, लेकिन अभी तक कुशलक्षेम की सूचना नहीं मिली है. समिति का कहना है कि हमें उम्मीद पूरा विश्वास है कि प्रशासन उन युवकों को ढूंढने के लिए विशेष कदम उठाएगा. हम आपके सदा आभारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर: वेतन न मिलने से खफा हुए HRTC के कर्मचारी, सरकार से की ये मांग

Last Updated : Feb 9, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details