रामपुर:चमोली हादसे में जान गंवाने वाले रामपुर उपमंडल के सात युवकों के आश्रितों को रोजगार मुहैया करवाने की मांग उठी है. पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि हादसे का शिकार हुए इन युवकों के परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाए.
सात युवाओं के मृत होने की पुष्टि
शिंगला पंचायत के प्रभावित मंगतराम, कलमा देवी, प्रोमिला गौतम, जय चंद, बिंता शर्मा, यशोदा शर्मा और किन्नू पंचायत के सागर दास, काल दासी, साध राम, मेहर चंद, सूरजा देवी, भजन दासी, कुंदन लाल ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार से राहत देने की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत सात युवाओं के मृत होने की पुष्टि उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कर दी है.
सभी लापता युवाओं के जारी किए गए डेथ सर्टिफिकेट