शिमला: होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित को घर जाकर कोरोना किट बांटने के अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने पर हिमाचल में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया गया है.
इसके तहत कोरोना संक्रमित के घर जाकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं. और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा एक कोरोना किट भी प्रदान कर रहे हैं. रवि मेहता ने कहा कि कोरोना किट में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, आयुर्वेदिक काढ़ा, आवश्यक दवाइयां और कुछ अन्य चीजें कोरोना संक्रमितों के घर पहुंचाई जा रही हैं, ताकि इस संक्रमण काल में उनकी कुछ सहायता की जा सके.
इसके अलावा यदि किसी मरीज को अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ती है. तो उन्हें वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं. रवि मेहता ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो कि 24 घंटे क्रियाशील रहता है.
उन्होंने कहा कि जहां बीमार वहीं उपचार के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना किट लेकर जा रहे हैं. इसके अलावा जैसे ही कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध होगी. तब घर-घर जाकर कोरोना के टैस्ट भी करेंगे, ताकि लोग यह जान सके कि वह कोरोना पॉजिटिव तो नहीं.