हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में खंभे पर चढ़ा बिजली कर्मचारी करंट से झुलसा, हादसे के बाद तारों से चिपका - Shimla latest news

नगर परिषद रामपुर के अंतर्गत आने वाले खनेरी क्षेत्र में बिजली कर्मचारी मीटर लगाने के लिए गया था. उसी दौरान बिजली के खंभे से सर्विस तार जोड़ते हुए अचानक करंट लग गया, जिस कारण वह झुलस गया. गरिमत यह रही कि उसे किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. कनिष्ठ अभियंता रामपुर मनोज ने बताया कि बिजली कर्मी सुरक्षित है जिसका उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है.

service-wire-scorched-employee-in-rampur
service-wire-scorched-employee-in-rampur

By

Published : Jun 17, 2021, 6:35 PM IST

रामपुरःनगर परिषद रामपुर के अंतर्गत आने वाले खनेरी क्षेत्र में बिजली कर्मचारी मीटर लगाने के लिए गया था. उसी दौरान बिजली के खंभे से सर्विस तार जोड़ते हुए अचानक करंट लग गया, जिस कारण वह झुलस गया. गनीमत यह रही कि उसे किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जैसे ही कर्मचारी को बिजली का करंट लगा लोगों ने तुरंत प्रभाव से उसे पोल से नीचे उतार दिया और खनेरी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. करंट लगने के बाद कर्मचारी तारों पर ही बेहोशी की हालत में लटक गया. लोगों ने सीढ़ी की मदद से कर्मचारी को नीचे उतारा.

बिजली के मीटर लगाते समय लगा करंट

जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता रामपुर मनोज ने बताया कि घायल कर्मी लाइनमैन जियालाल पुत्र बंसी लाल गांव बेसड़ी तहसील व थाना रामपुर उम्र 56 साल जो खनेरी में बिजली के मीटर लगाने के लिए गया था और पोल से सर्विस तार जोड़ते हुए अचानक करंट लग गया था. बिजली कर्मी सुरक्षित है जिसका उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-रात में घर के बाहर गुर्रा रहे थे 2 तेंदुए, घर में सहमा रहा परिवार, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details