हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से सावधानी: KNH अस्पताल में महिलाओं के लिए बना अलग लेबर रूम

कोरोना के खौफ को चलते कमला नेहरू अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लेबर रूम बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अटल आशीर्वाद योजना के तहत बेबी केयर किट में हैंड सेंनीटाइजर भी दिया जाएगा.

Isolation ward of IGMC Hospital
केएनएच अस्पताल में महिलाओं के लिए बना अलग लेबर रूम.

By

Published : Mar 21, 2020, 10:49 AM IST

शिमला: कोरोना के खौफ को चलते कमला नेहरू अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लेबर रूम बनाया गया है. यह व्यवस्था कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई है.

अस्पताल की एमएस अंबिका चौहान ने बताया कि अभी तक अस्पताल में इस तरह का कोई मामला नहीं है, लेकिन किसी भी कोरोना संक्रमित महिला या संदिग्ध गर्भवती का मामला सामने आने पर महिला का प्रसव आइसोलेशन लेबर रूम में करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे अन्य महिलाओं को वायरस से बचाया जा सकेगा. प्रसव के बाद महिलाओं को आईजीएमसी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आगामी उपचार के लिए शिफ्ट किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अटल आशीर्वाद योजना के तहत बेबी केयर किट में हैंड सेनिटाइजर भी दिया जाएगा. कमला नेहरू अस्पताल समेत तमाम अस्पतालों में प्रसव होने पर यह किट जच्चा बच्चा को उपलब्ध करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details