हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal High Court: जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त - जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

वरिष्ठ न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. इस संबंध में कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है.

Himachal High Court
Himachal High Court

By

Published : Apr 18, 2023, 1:00 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को इसी उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति से संबंधित घोषणा की गई. अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति चौहान की नियुक्ति 20 अप्रैल से की गई है. उसी दिन वर्तमान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (श्रीमती) न्यायमूर्ति सबीना सेवानिवृत्त होंगी.

अधिसूचना में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान की नियुक्ति को मंजूरी दी और प्रसन्नता व्यक्त की है. केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर न्यायमूर्ति चौहान को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. बता दें कि जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का जन्म 9 जनवरी 1964 को तहसील रोहड़ू में हुआ था. इन्होंने अपनी शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल शिमला से की और स्कूल कैप्टन भी रहे. डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक और उसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून में डिग्री प्राप्त की. 1989 में वे हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में नामांकित हुए और लाला छबील दास वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ वकालत शुरू की.

इन्होंने हिमाचल हाई कोर्ट में कानून की सभी शाखाओं में अभ्यास शुरू किया. वे बिजली बोर्ड और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कानूनी सलाहकार भी रहे हैं. इन्होंने बोर्डों, निगमों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक और निजी कंपनियों, शैक्षिक संस्थानों और सहकारी समितियों आदि सहित विभिन्न विभागों के मामलों की पैरवी की है. 23 फरवरी 2014 को हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. 30 नवंबर 2014 को इन्होंने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.

ये भी पढे़ं:हाई कोर्ट की बड़ी व्यवस्था, चयन प्रक्रिया में भाग लेने के बाद असफल उम्मीदवार नहीं दे सकता चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details