शिमलाः भारत-पाकिस्तान का नाम जब भी कानों में गूंजता है, तो जहन में आती है लड़ाई, तल्खी और युद्ध. साल 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादे पस्त करते हुए करारी शिकस्त दी, लेकिन यह पाकिस्तान की पहली शिकस्त थी.
दूसरी शिकस्त पाकिस्तान को शिमला समझौते के दौरान मिली. इस दौरान भारतीय सरकार के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार भुट्टो को आयरन लेडी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
बार्नस कोर्ट में हुआ शिमला समझौता
ऐतिहासिक शिमला समझौता (Simla Agreement) शिमला के बार्नस कोर्ट और अब राज्यपाल के आधिकारिक निवास गवर्नर हाउस में हुआ. इस ऐतिहासिक समझौते के दौरान शिमला के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद लोगों में भी मौजूद थे. उन्होंने खुद इस ऐतिहासिक समझौते को अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा है.
6 घंटे तक जुल्फिकार अली भुट्टो का इंतजार करती रहीं इंदिरा गांधी
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद लोहुमी ने शिमला समझौते की यादें ताजा करते हुए बताया कि समझौते के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अपने पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ शिमला पहुंचा.
इंदिरा गांधी पहले से ही शिमला में थी. जिस दिन जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) को शिमला पहुंचना था, उस दिन शिमला में भारी बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 6 घंटे तक लैंड नहीं हो सका. इस दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गाड़ी में बैठकर जुल्फिकार अली भुट्टो के हेलीकॉप्टर के लैंड होने का इंतजार करती रहीं.
समझौते पर हस्ताक्षर के लिए शिमला के पत्रकार से लिया गया था पेन
समझौते के लिए भारत ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्ते रखी. पाकिस्तान को कुछ शर्तों से ऐतराज था, लेकिन आयरन लेडी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को झुका ही दिया. युद्ध में बुरी तरह करारी शिकस्त खा चुका पाकिस्तान शिमला में एक बार फिर परास्त हो गया. प्रकाश चंद लोहुमी बताते हैं कि समझौता 2 जुलाई की रात 8 बजे प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वार्ता असफल रही है.
अब समझौता नहीं हो सकेगा. इसके बाद सभी लोग अपने अपने घरों को लौटने लगे, लेकिन कुछ देर बाद खबर मिली कि कुछ बड़ा हो सकता है. इसके बाद 2 और 3 जुलाई की दरमियानी रात भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता (Simla Agreement) हुआ.