शिमला:प्रदेश में चल रही एचएमओए की स्ट्राइक के समर्थन में अब सीनियर डॉक्टर यानी प्रदेश एसोसिएशन के डॉक्टर भी स्ट्राइक पर उतरेंगे. छह मेडिकल कॉलेज के सीनियार डॉक्टर (Senior doctors) के स्ट्राइक पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती है.
2 घंटे की स्ट्राइक करेंगे सीनियर डॉक्टर
स्ट्राइक का समय 9:30 से 11.30 बजे तक का ही रहेगा. डॉक्टर दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. प्रदेश में पहले ही मेडिकल चिकित्सक संघ व आरडीए डॉक्टर रोजाना ही दो घंटे की स्ट्राइक कर रहे हैं. सेमडीकॉट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश सूद ने कहा कि एचएमओए के साथ वह तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती. अभी तक सरकार ने डॉक्टरों की मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.
बेसिक वेतन से किया जाएं डी लिंक
चिकित्सकों का विरोध पंजाब पे कमीशन की सिफारिशों को लेकर है, जिसमें सिफारिश की गई है कि चिकित्सकों का प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर दिया जाए और इसे बेसिक वेतन से डी लिंक कर दिया जाए. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अगर इनकी मांगों को लेकर गौर नहीं किया तो यह पर आंदोलन तेज हो सकता है.
ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट की बैठक 7 जुलाई को, पूर्ण अनलॉक पर हो सकती है चर्चा