शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में लोगों को और अधिक सजक रहने और एहतियात बरतने की आवश्यकता है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राहुल गुप्ता ने नए स्ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि नया स्ट्रेन कोरोना की पहली लहर से ज्यादा तेजी से फैलता है. नए स्ट्रेन में, वायरल लोड कम होने पर भी, मरीज को ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.
कोरोना से निपटने के लिए जनसहभागिता जरूरी
प्रदेशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे में आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. कोरोना से निपटने के लिए सबसे आवश्यक जनसहभागिता है. जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक कोरोना से निपटना असंभव है.