हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धवाला ने संजय रतन के आरोपों को नकारा, कहा- अपने समय में किया है जमकर भ्रष्टाचार

सड़क का काम हुए बिना ही 51लाख की पेमेंट के आरोपों का पर बोलते हुए धवाला ने कहा कि सड़क निर्माण में कोई अनियमितता नहीं हुई है. पूर्व विधायक के आरोप निराधार है. उन्होंने कहा की ठेकेदार से हमने आदेशों से अतिरिक्त सड़क की कटाई भी करवाई है

Senior BJP MLA Ramesh Dhwala
रमेश धवाला

By

Published : Jun 12, 2020, 6:56 PM IST

शिमला: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय रतन ने कुछ दिन पहले भाजपा के सीनियर विधायक रमेश धवाला पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने एक ठेकेदार को बिना सड़क निर्माण कार्य किए बिना ही 54 लाख रुपए की पेमेंट करवा दी. वहीं, अब रमेश धवाला ने भी खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए संजय रतन पर निशाना साधा है.

रमेश धवाला ने कहा कि सड़क निर्माण में कोई अनियमितता नहीं हुई है. पूर्व विधायक के आरोप निराधार है. उन्होंने कहा की ठेकेदार से हमने आदेशों से अतिरिक्त सड़क की कटाई भी करवाई है. इसके अलावा संजय रतन जो बात उठा रहे हैं वो दीवारें भी लगवा दी गई हैं. उन्होने कहा कि पेमेंट ठेकेदार को जरूर कर दी गई है, लेकिन काम भी पूरा लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, बेटे की फैक्टरी से इंटरलॉक टायल खरीदने के लिए ठेकेदारों पर दबाव बनाने के आरोपों पर बोलते हुए रमेश धवाला ने कहा कि यह ठेकेदार की मर्जी है कि उसे किस दुकान से टायल खरीदनी है. ठेकेदारों को जहां सस्ती पहले मिलेगी वह वहीं से खरीदेंगे.

दरअसल कुछ दिन पहले ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय रतन ने रमेश धवाला पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने एक ठेकेदार को बिना सड़क निर्माण कार्य किए ही 54 लाख रुपए की पेमेंट करवा दी. इसके अलावा रमेश धवाला क्षेत्र के ठेकेदारों पर उनके बेटे कंपनी से टाइलें खरीदने का दबाव बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details