शिमला: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय रतन ने कुछ दिन पहले भाजपा के सीनियर विधायक रमेश धवाला पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने एक ठेकेदार को बिना सड़क निर्माण कार्य किए बिना ही 54 लाख रुपए की पेमेंट करवा दी. वहीं, अब रमेश धवाला ने भी खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए संजय रतन पर निशाना साधा है.
रमेश धवाला ने कहा कि सड़क निर्माण में कोई अनियमितता नहीं हुई है. पूर्व विधायक के आरोप निराधार है. उन्होंने कहा की ठेकेदार से हमने आदेशों से अतिरिक्त सड़क की कटाई भी करवाई है. इसके अलावा संजय रतन जो बात उठा रहे हैं वो दीवारें भी लगवा दी गई हैं. उन्होने कहा कि पेमेंट ठेकेदार को जरूर कर दी गई है, लेकिन काम भी पूरा लिया गया है.