शिमलाःहिमाचल प्रदेश में अब दोबारा से कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है. राजधानी शिमला में हर रोज मामले सामने आ रहे है. वहीं, समाज सेवी संस्था सीड्स ने नगर निगम शिमला के सफाई कर्मियों को 11 लाख के सेनिटाइजेशन पंप, मास्क पीपीई किट भेंट किए हैं. रविवार को शिमला के रिज मैदान पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संस्था द्वारा दिए गए सामान को नगर निगम के सफाई कर्मियों को वितरित किया और संस्था का आभार भी जताया.
अब सीड्स संस्था की ओर से नगर निगम शिमला को बांटे कोरोना
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों की मदद करने का काम किया. काफी संस्थाएं भी इस दौरान मदद के लिए आगे आई थी. अब सीड्स संस्था की ओर से नगर निगम शिमला को 11 लाख रुपए सीएसआर फंड में दिए हैं, जिससे नगर निगम के सफाई कर्मियों को सेनिटाइजेशन पंप, मास्क, पीपीई किट वितरित किए गए हैं.
कोविड नियमों का पालन जरूरी