हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीड्स संस्था ने नगर निगम को दिए 11 लाख के सुरक्षा उपकरण, शहरी विकास मंत्री ने जताया आभार - Sanitization pump

समाज सेवी संस्था सीड्स ने नगर निगम शिमला के सफाई कर्मियों को 11 लाख के सेनेटाइजेशन पंप, मास्क पीपीई किट भेंट किए हैं. नगर निगम के सफाई कर्मियों को सेनिटाइजेशन पंप, मास्क, पीपीई किट वितरित किए गए हैं.

Municipal Corporation
Municipal Corporation

By

Published : Mar 14, 2021, 5:56 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में अब दोबारा से कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है. राजधानी शिमला में हर रोज मामले सामने आ रहे है. वहीं, समाज सेवी संस्था सीड्स ने नगर निगम शिमला के सफाई कर्मियों को 11 लाख के सेनिटाइजेशन पंप, मास्क पीपीई किट भेंट किए हैं. रविवार को शिमला के रिज मैदान पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संस्था द्वारा दिए गए सामान को नगर निगम के सफाई कर्मियों को वितरित किया और संस्था का आभार भी जताया.

अब सीड्स संस्था की ओर से नगर निगम शिमला को बांटे कोरोना

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों की मदद करने का काम किया. काफी संस्थाएं भी इस दौरान मदद के लिए आगे आई थी. अब सीड्स संस्था की ओर से नगर निगम शिमला को 11 लाख रुपए सीएसआर फंड में दिए हैं, जिससे नगर निगम के सफाई कर्मियों को सेनिटाइजेशन पंप, मास्क, पीपीई किट वितरित किए गए हैं.

वीडियो.

कोविड नियमों का पालन जरूरी

उन्होंने कहा कि कोरोना के समय सफाई कर्मचारियों ने दिन-रात काम किया. ऐसे में अब जब दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो सभी को एहतियात बरतना जरूरी है ओर कोविड नियमों का पालन सभी को करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में हालांकि कोरोना के मामले ज्यादा नहीं है, लेकिन पड़ोसी राज्य पंजाब में मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से एहतियात बरत रही है.

सफाई कर्मचारियों की बदौलत ही शिमला को पहला स्थान

वहीं, रहने लायक शहरों में देश भर में (10 लाख की आबादी वाले शहरों में) शिमला को पहला स्थान मिलने पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम और खासकर पर सफाई कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि सफाई कर्मचारियों की बदौलत ही शिमला को ये मुकाम हासिल हुआ है.

पढ़ें:स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details