शिमला: विधानसभा सत्र के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुखता इंतजाम किए हैं. मंगलवार से शुरू होने वाले सत्र को लेकर 450 के करीब जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दो सेक्टरों में सुरक्षा को बांटा गया है. इनमें एक कनैडी चौक व दूसरा एजी चौक शामिल है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही घुड़सवार दल और खोजी कुत्ता दल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
इसके साथ ही जिला के विभिन्न थानों से भी जवानों व अधिकारियों को विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. सुरक्षा में खोजी कुत्ता दल संदिग्धों पर नजर रखेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने व किसी भी स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई दल पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क में होगी और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई करेगा.
सत्र के दौरान सुरक्षा और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए वज्र वाहन को भी तैनात किया जाएगा. दंगा नियंत्रण के लिए इसी आधुनिक वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा कर्मियों को बाकायदा आधुनिक हथियारों के साथ लैस किया गया है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अलग से रिजर्व भी रखी गई है.
प्रवेश द्वारों पर रहेंगे विशेष नाके