शिमला:हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हो गया. गेट से लेकर अंदर तक कड़ी सुरक्षा की गई है. सत्र के लिए पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता किए हैं. पुलिस की 6 कंपनियां तैनात की गई है. विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान बालूगंज से शिमला के लिए सुबह 9 से 11 बजे रात तक ट्रैफिक बंद किया गया है. बालूगंज से शिमला मार्ग पर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान केवल आपातकालीन वाहनों और स्कूलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी, जबकि सामान्य वाहनों का ट्रैफिक रेलवे स्टेशन रोड की तरफ से डायवर्ट किया गया है.
विधानसभा सत्र के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए भी पास जारी किए जाएंगे. पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की पार्किंग के लिए भी प्लान तैयार किया गया है. मंत्रियों, अधिकारियों के पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा प्रेस की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग होगी. बिना पास वाले वाहनों को पार्किंग में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा स्टेट सीआईडी और विजिलेंस के अधिकारी और जवान सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे. विधानसभा और शिमला शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस हर गतिविधी पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.