हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC और डेंटल कॉलेज में ईलाज करवाने में आएगी मुश्किल, ये है वजह - डेंटल कॉलेज में शीतकालीन छुट्टियां

शिमला आईजीएमसी और डेंटल कॉलेज में शीतकालीन छुट्टियों का सिलसिला जारी है. पहले चरण में 23 फरवरी तक डॉक्टरों को छुट्टियां दी गई थी, वहीं दूसरे चरण की छुट्टियां 17 मार्च तक चलेंगी. वहीं, अब कोरोना काल में दिन रात मरीजों की सेवा करने वाले आईजीएमसी के डॉक्टरों को अब राहत मिली है.

IGMC SHIMLA
IGMC SHIMLA

By

Published : Feb 24, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:58 PM IST

शिमला: आईजीएमसी अस्पताल और डेंटल कॉलेज में शीतकालीन छुट्टियों का सिलसिला जारी है. जहां 3 फरवरी से पहले आधा स्टाफ छुट्टियों पर गया था, वहीं अब दूसरा स्टाफ 25 फरवरी से छुट्टियों पर जा रहा है.

आईजीएमसी में डॉक्टरों को मिलेगी राहत

पहले चरण में 23 फरवरी तक डॉक्टरों को छुट्टियां दी गई थी, वहीं दूसरे चरण की छुट्टियां 17 मार्च तक चलेंगी. अस्पताल आने से पहले रूटीन चैकअप करवाने वाले मरीज अपने डॉक्टरों का पता कर लें. जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो. यह शीतकालीन छुट्टियां डॉक्टरों को जनवरी में मिलती थी, लेकिन कोरोना के कारण इन छुट्टियों को रद्द कर दिया गया था. वहीं, अब कोरोना काल में दिन रात मरीजों की सेवा करने वाले आईजीएमसी के डॉक्टरों को अब राहत मिली है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिससूचना जारी की थी और संस्थानों को अपने लेवल पर रोस्टर तैयार करने को कहा था.

दो चरणों पर छुट्टी पर जाएगा आईजीएमसी स्टाफ

आईजीएमसी और डेंटल कॉलेज में दो चरणों में स्टाफ छुट्टी पर जा रहा है. हर साल की तरह ही पहले आधा स्टाफ छुट्टी पर गया. उनके आने के बाद दूसरा आधा स्टाफ छुट्टी पर जा रहा है. इससे मरीज परेशान नहीं होगें. हर साल डॉक्टरों को जनवरी और जुलाई में विंटर वेकेशन होती थी. हालांकि इस दौरान रूटीन चैकअप पर आने वाले मरीजों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन वहीं ऐसी कोई भी समस्या न आए इसके लिए आधा ही स्टाफ एक समय पर छुट्टियों पर जा पाता है जिससे कि अन्य मरीजों को उपचार मिलता रहे.

यह रहेंगे अब से छुट्टियों पर

दूसरे चरण में टीचिंग स्टाफ 25 फरवरी से 17 मार्च तक छुट्टी पर रहेगा. इस दौरान लगभग 137 डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे. इसमें एनॉटमी विभाग से 4, एनएस्थीनिया विभाग से 11, बायोकैमिस्ट्री से 3, कार्डियोलॉजी से 3, कार्डिक एनएसथिजीया से 1, सीटीवीएस 3, कॉमन्यूटी मेडिसिन से 4, डर्मेटोलॉजी 5, इएनटी 4, एंडोक्रिनोलॉजी से 1, फौरेंसिक मेडिसिन से 2, गेस्ट्रोनोलॉजी से 3, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से एक, मेडिसिन से 11, माइक्रोबायोलॉजी से 3, न्यूरोसर्जरी से 1, नेफ्रो से 1, ऑफ थेल्मो से 4, आर्थो से 6, ओबीजी से 11, पैथोलॉजी से 8, साइकोलॉजी से 6, पीडीएट्रिक से 6, रेडियोलॉजी से 6, रेडियोथैरेपी से 5, सर्जरी से 12, यूरोलॉजी से 3, प्लास्टिक सर्जरी से 2, साइकायेट्री से 2, फार्माकोलॉजी से 3, न्यूरोलॉजी से 1 और प्लमोनेरी से 2 डॉक्टर अलग-अलग चरणो में छुट्टी पर जाएंगे. वहीं, आईजीएमसी प्रिंसीपल डॉक्टर रजनीश पठानिया ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने पूरा सहयोग दिया है. काफी समय बाद डॉक्टरों को छुट्टियां मिली है. अब दूसरा सेशन छुट्टियों पर जा रहा है, जो कि 17 मार्च तक छुट्टियों पर रहेगा.
ये भी पढ़ें:भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस:

ये भी पढ़ें:सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details