शिमलाःप्रदेश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा. दूसरे चरण में कोरोना योद्धाओं जो पुलिस, होमगार्ड, राजस्व विभाग से हैं उनको टीका लगेगा. साथ ही जिन स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक लगा दी है, उन्हें दूसरी खुराक 14 फरवरी को लगेगा.
स्वास्थ्य विभाग ने 12 फरवरी का दिन उन कोरोना योद्धाओं के लिए निश्चित किया है जो किसी कारण से पहले तय तिथि पर टीका नहीं लगवा पाए थे. दूसरे चरण का टीकाकरण खत्म होते ही तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. जिसमें 50 साल से ऊपर के बुजुर्गों का टीकाकरण होगा.
85 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा चुकी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण की तैयारियों में जुटा हुआ है. दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों, राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों को ये वैक्सीन दी जानी है. कोविड काल के दौरान इन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भूमिका निभाई है. अब तक 85 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 2 दिन में यह आंकड़ा 100 फीसदी हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में उन लोगों को टीक लगाया जाएगा जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है और गंभीर जानलेवा बिमारियों से ग्रसित हैं. केंद्र सरकार द्वारा बनाए प्रोटोकॉल के तहत ही प्रदेश में टीकारण होगा. इसके अलावा जब प्रोटोकॉल के तहत हमारा नंबर आएगा तब हम भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण लगवाएंगे.