हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान जारी, 1208 पंचायतों में हो रही वोटिंग

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं.मंगलवार को दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान होगा.

पंचायत चुनाव, panchayati raj election
पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 19, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:25 AM IST

शिमलाः प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है. मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए रिजर्व रखा गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमित वोटिंग कर सकते हैं.

दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान

मंगलवार को दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान शुरू हुआ है. दूसरे चरण में बिलासपुर की 60 पंचायत, चंबा 112, हमीरपुर 82, कांगड़ा 274, किन्नौर 23, कुल्लू 78, मंडी 188, शिमला 139, सिरमौर 88, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा.

इतनी पोलिंग पार्टियां संभालेंगी मतदान की जिम्मेदारी

जिलावार बात करें तो दूसरे चरण में बिलासपुर में 388, चंबा में 638, हमीरपुर में 476, कांगड़ा में 1612, किन्नौर में 122, कुल्लू में 458, मंडी में 1094, शिमला में 769, सिरमौर में 540, सोलन में 540, ऊना की 524 पोलिंग पार्टियों पर मतदान की जिम्मेदारी है.

972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील किए घोषित

प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के लिए 972 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 2830 मतदान केंद्र संवेदनशील और 7744 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. प्रदेश में 3 चरणों में कुल 21198 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details