रामपुर:इलाके में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण लगातार जारी है. इस दौरान पर पुलिस जवानों, होमगार्ड जवान और सीआईएस एफ के जवानों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
फ्रंट लाइन योद्धाओं को लगाई जा रही वैक्सीन
रामपुर बुशहर में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य लगातार जारी है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि आए दिन रामपुर में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस के जवानों, होमगार्ड के जवानों सीआईएसएफ के जवानों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने के अंत तक वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
ज्यादातार सैंपल जांच की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव
डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि स्कूल, कॉलेज के अध्यापकों के साथ छात्रों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेजो स्कूलों में संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे स्कूलों में जाकर होस्टल में रहने वाले छात्रों व अध्यापकों के सैंपल लिए जाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि आए दिन क्षेत्र में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं है. उन्होंने बताया कि सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है.
एसएचओ रामपुर ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
एसएचओ रामपुर संतोष ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन लगावा ली है. उन्होंने कहा कि जो जवान वैक्सीन लगवाने के लिए रहते हैं वह उनसे आग्रह करते हैं कि वह भी आकर अपना कोरोना टीका लगवा लें, ताकि हमारा समाज कोरोना मुक्त हो सके.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में यहां स्थापित होगी जिले की पहली स्वर्णिम वाटिका, जानिए इसमें क्या होगा खास