शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट भी सफल रहा. फिलहाल, दोनों मरीजों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है. जबकि बाद में दोनों को आईसीयू में रखा जाएगा. दिल्ली एम्स से आई टीम एक हफ्ते तक शिमला ही रहेगी और दोनों मरीजों का चेकअप करेगी.
बता दें कि प्रदेश में पहली बार आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. इसके लिए दिल्ली एम्स से डॉक्टर्स की 18 सदस्यीय टीम आईजीएमसी पहुंची है. सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 बजे तक पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. जबकि दूसरा ट्रांसप्लांट 11.30 बजे शरू किया गया. दोनों ऑपरेशन्स सफल रहे हैं.
पहले ऑपरेशन में मंडी जिला के 31 वर्षीय युवक को उसकी 55 वर्षीय मां ने किडनी डोनेट की. जबकि दूसरे ऑपरेशन में शिमला की 41 वर्षीय महिला को उसके 64 वर्षीय पिता ने किडनी डोनेट की.शुरुआती चरण में दोनों मरीजों का ट्रांसप्लांट, तमाम तरह के टेस्ट और दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 15 लाख का बजट अस्पताल प्रबंधन को जारी किया है.