हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट: दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को गति देने के लिए जयराम सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. धर्मशाला में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद हिमाचल में 13 हजार करोड़ रुपए के निवेश के 139 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए थे. पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. कोरोना संकट के कारण इस साल जून में प्रस्तावित दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो सका था. अब दिसंबर महीने में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी इसमें 5 हजार करोड़ रुपए के वास्तविक निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

विक्रम सिंह ठाकुर
विक्रम सिंह ठाकुर

By

Published : Nov 16, 2020, 4:47 PM IST

शिमला: उद्योगों के जरिए हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को गति देने के लिए जयराम सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. धर्मशाला में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद हिमाचल में 13 हजार करोड़ रुपए के निवेश के 139 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए थे.

पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. कोरोना संकट के कारण इस साल जून में प्रस्तावित दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो सका था. अब दिसंबर महीने में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी इसमें 5 हजार करोड़ रुपए के वास्तविक निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

वीडियो.

पहले सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद इसे घटाकर 5 हजार करोड़ रुपये तय किया गया है. करीब 1 साल पहले नवंबर 2019 में जयराम सरकार ने प्रदेश में निवेश को लेकर इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था.

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में करीब 96 हजार 700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लेकर एमओयू भी साइन किए गए थे. बाद में शिमला में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पिछले साल दिसंबर में पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई थी. इसमें उद्योग क्षेत्र से जुड़ी 112 परियोजनाओं में 3157 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित था वहीं, पर्यटन क्षेत्र की 81 परियोजनाओं में 3322 करोड़ का निवेश हुआ.

अब दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से इन प्रस्तावों पर तेजी से काम नहीं हो सका. अब सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी में है.

सरकार दिसंबर महीने में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी आयोजित करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 5 हज़ार करोड के निवेश प्रस्तावों को लेकर निवेशकों के साथ एमओयू होने हैं. प्रस्तावित 5 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने के लक्ष्य के तहत 83 प्रोजेक्ट में 2312 करोड़ का निवेश सुनिश्चित हो गया है.

इसके अलावा 69 प्रोजेक्ट में 62सौ करोड़ के निवेश पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 50 से 100 करोड़ के प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए गतिविधियां चल रही हैं. दूसरी ग्राउंट ब्रेकिंग की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य लेकर और पुख्ता कार्य योजना के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं.

दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं. जिनमें उद्योग विभाग की कुल 48 प्रोजेक्ट पर, पर्यटन में 65 प्रोजेक्ट, हाउसिंग में 3, शहरी विकास में 6 प्रोजेक्ट और स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, विद्युत क्षेत्र आदि में भी प्रोजेक्ट पर चर्चा जारी है लेकिन इनमें से घरातल पर कितने प्रोजेक्ट उतर पाते हैं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details