शिमलाःहिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होगी. पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल का घेराव और अप्रत्याशित हंगामा कर स्पष्ट कर दिया है कि अगले 16 दिन भी वह सरकार को चैन से नहीं रहने देंगे. दूसरी तरफ सरकार ने पहले दिन से स्पष्ट कर दिया है कि वो भी आक्रामक रणनीति के तहत ही विपक्ष से निपटेंगे.
सदन में हंगामेदार के आसार
सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है, लेकिन यह चर्चा भी हंगामेदार होने के आसार हैं. पूरे सत्र के लिए सदस्यों के निलंबन पर विपक्ष सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगा.
विपक्ष के पांच सदस्यों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए. ऐसे में कांग्रेस विधानसभा के बाहर भी इस मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन कर सकता है. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लाखों लोगों का रोजगार बाधित हुआ या फिर बेरोजगार होकर घर बैठना पड़ा. ऐसे में सरकार को विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ेगा.