हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र के दूसरे दिन भी हो सकता है हंगामा, 2 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही - Himachal Pradesh Assembly Budget session

सोमवार को बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू होगी. सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है, लेकिन यह चर्चा भी हंगामेदार होने के आसार हैं.

Himachal Pradesh Assembly Budget session proceeding on Monday
सोमवार को 2 बजे शुरू विधानसभा की कार्यवाही,

By

Published : Feb 28, 2021, 10:16 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल का घेराव और अप्रत्याशित हंगामा कर स्पष्ट कर दिया है कि अगले 16 दिन भी वह सरकार को चैन से नहीं रहने देंगे. दूसरी तरफ सरकार ने पहले दिन से स्पष्ट कर दिया है कि वो भी आक्रामक रणनीति के तहत ही विपक्ष से निपटेंगे.

दूसरा दिन हंगामेदार रहने के आसार

सोमवार को बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होगी. सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है, लेकिन यह चर्चा भी हंगामेदार होने के आसार हैं. पूरे सत्र के लिए सदस्यों के निलंबन पर विपक्ष सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगा.

विपक्ष के पांच सदस्यों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए. ऐसे में कांग्रेस विधानसभा के बाहर भी इस मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन कर सकता है. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लाखों लोगों का रोजगार बाधित हुआ या फिर बेरोजगार होकर घर बैठना पड़ा. ऐसे में सरकार को विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ेगा.

2 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी. कार्यवाही शुरू होते ही स्वर्गीय मेला राम सावर, रणजीत सिंह बख्शी, कुमारी श्यामा शर्मा, चंद्रसेन ठाकुर, रघुराज, तुलसी राम शर्मा और ओंकार चंद पूर्व सदस्य और 13वीं विधानसभा के सदस्य सुजान सिंह पठानिया के निधन पर शोकोद्गार होगा.

भटियात से विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने लोक निर्माण विभाग में करूणामूलक आधार पर रोजगार के बारे में जानकारी मांगी है. इसके अलावा आशीष बुटेल, नरेंद्र ठाकुर, राजेंद्र राणा सहित कई विधायकों के प्रश्न लिखित उत्तर हेतु विधानसभा में लगे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण पर डॉ. राजीव बिंदल धन्यावाद प्रस्ताव पेश करेंगे.

ये भी पढ़ेंःविधायकों के निलंबन पर बोले सुक्खू, सरकार ने नाकामियों को छुपाने के लिए की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details