शिमला: तीन दिनों तक चलने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक का आज दूसरा दिन है. राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में बैठकों का दौर जारी है. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद हैं.
भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जमवाल और त्रिलोक कपूर भी मौजूद हैं.
दोपहर 2 बजे तक भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसके बाद शाम 4 बजे से पार्टी के 2017 के प्रत्याशी जो विधायक हैं और जो चुनाव हारे हैं उन सब की बैठक होगी इसके बाद शाम 7 बजे पार्टी के प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजकों की बैठक होगी. 17 जून को सुबह भाजपा के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों और महा मंत्रियों की बैठक होगी. जिसके बाद 11 बजे प्रदेश के पदाधिकारियों संसदीय क्षेत्रों के प्रभारियों और जिलों के प्रभारियों उनकी इकट्ठे बैठक होगी.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक