शिमला: कोरोना संकट के कारण इन्वेस्टर मीट (Investor meet) में हुए एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी सितंबर महीने में होगी. यह बात उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries Minister Bikram Singh Thakur) ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में कही. जिसके लिए अब तक 7367 करोड़ रुपये के निवेश के 138 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए हैं.
उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लैंड बैंक (land bank) बनाया गया है, जिसके तहत 17,765 बीघा भूमि उपलब्ध है. इसके अलावा लगभग 5000 बीघा भूमि वन स्वीकृतियां प्राप्त करने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी.
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंगल विंडो क्लियरिंग एजेंसी द्वारा 1236 करोड़ रुपये के निवेश की 80 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं, जिससे 3814 लोगों को रोजगार मिला. बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (Mukhyamantri Swavalamban Yojana) के तहत प्रदेश में 358 करोड़ रुपये के निवेश की 2057 इकाइयां स्थापित की गईं. योजना के तहत 131.11 करोड़ रुपये का उपदान प्रदान किया गया है और 6305 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया.