हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM शिमला ने रामपुर में सुनी बागवानों की समस्याएं, मजदूर और पेटियों की समस्या पर हुई चर्चा - lockddown impact on farmers

रविवार को रामपुर में वन विभाग के विश्राम गृह में एडीएम शिमला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में एसडीएम शिमला में रामपुर के बागवानों की समस्याओं को सुना. बागवानों ने बताया कि आगामी 20 जून से प्लम, बादाम और खुमानी का सीजन शुरू होने जा रहा है. मौसम में नमी होने के कारण इस बार फसल देरी से टूटने की उम्मीद है. इस बैठक में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान, तहसीलदार विपिन ठाकुर, एसडीपीओ अभिमन्यु वर्मा भी मौजूद रहे

SDM shimla held meeting
SDM शिमला ने रामपुर में सुनी बागवानों की समस्याएं

By

Published : May 11, 2020, 8:33 PM IST

रामपुर/शिमलाःजिला शिमला के रामपुर के पास नोगली में रविवार को वन विभाग के विश्राम गृह में एडीएम शिमला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में निरसु, दतननगर, रचोली और आसपास के अन्य क्षेत्रों से पहुंचे बागवानों ने अपनी समस्याएं एडीएम शिमला संदीप नेगी के समक्ष रखी.

बागवानों ने बताया कि आगामी 20 जून से प्लम, बादाम और खुमानी का सीजन शुरू होने जा रहा है. मौसम में नमी होने के कारण इस बार फसल देरी से टूटने की उम्मीद है. उन्हें प्लम की पेटियों और मजदूरों से संबंधित दिक्कतें आ रही है. जिस का हल जिला प्रशासन जल्द से जल्द निकाले.

इसके अलावा तैयार फलों को दिल्ली और अन्य बाहरी राज्यों में भेजने के लिए भी समाधान निकालने की मांग की गई. एडीएम शिमला संदीप नेगी ने बताया कि बागवानों को किसी किस्म की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

वीडियो.

बागवान स्वयं मजदूरों को बुला सकते हैं. जिसके लिए करसोग और कुल्लू जिला के मजदूरों को पास जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा मतियाना और बिथल से ट्रकों का इंतजाम कर दिया जाएगा.

नेगी ने बताया कि इस बार एग्री फ्रेश, सफल और बिग बास्केट के आलावा अन्य कई निजी कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा फलों को मौके पर ही खरीदने की योजना बनाई गई है क्योंकि चेरी भी इन ही कंपनियों द्वारा ली गई है.

बागवानों को पैसे से संबंधित भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. सरकार ने एपीएमसी को बागवानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. बागवानों ने किसी विकट परिस्थितियों में सरकार से समर्थन मूल्य देने की मांग भी सरकार तक पहुचाने की मांग की है.

इस बैठक में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान, तहसीलदार विपिन ठाकुर, एसडीपीओ अभिमन्यु वर्मा और कृषक सलाहकार समिति के चेयरमैन अनिल चौहान भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःIGMC में जमीन पर खुले में घंटों पड़ा रहा कोरोना संदिग्ध का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details