हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM शिमला ग्रामीण निकले कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस हुआ बंद - corona cases news

शिमला ग्रामीण के एसडीएम मनोज कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बहरहाल, एसडीएम ग्रामीण शिमला के ऑफिस में उनके बैठने वाली जगह को बंद कर दिया है.

SDM rural Shimla  corona positive
एसडीएम शिमला ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 28, 2020, 3:08 PM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब अधिकारी भी इसकी चपेट में आने शुरू हो गए हैं. ताजा मामले में शिमला ग्रामीण के एसडीएम मनोज कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बहरहाल, एसडीएम ग्रामीण शिमला के ऑफिस में उनके बैठने वाली जगह को बंद कर दिया है.

सोमवार सुबह एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी लोगों को ऑफिस में पता चली. वहीं, अभी उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

शिमला में अब तक 1 हजार 184 मामले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 448 एक्टिव मामले है, जबकि 697 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, 31 लोगों की मौत चुकी है.

इसके अलावा प्रदेश में अभी तक 14 हजार 213 मामले कोरोना संक्रमण के पाए गए हैं. इनमें से 3 हजार 471 एक्टिव मामले हैं, जबकि 10 हजार 543 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, 174 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 172

ABOUT THE AUTHOR

...view details