रामपुर: सोमवार को कोविड-19 की रोकथाम के लिए एसडीएम नरेंद्र चौहान ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपमंडल रामपुर में ताजा स्थिति का जायजा लिया और सूचनाओं के आधार पर समीक्षा की.
बैठक में तहसीलदार रामपुर, नायब तहसीलदार सराहन और ननखड़ी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ, बीएमओ व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.
SDM रामपुर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, ताजा हालातों का लिया जायजा - rampur news
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम नरेंद्र चौहान ने रामपुर के अधिकारियों संग बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अभी तक कर्फ्यू के दौरान 900 जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जा चुका है.
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम रामपुर .
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान अभी तक 900 जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जा चुका हैं. वहीं, मजदूर वर्ग के 1500 लोगों को ठेकेदार के माध्यम से राशन दिया जा रहा हैं, जिससे मजदूरी करने वालों को दो वक्त की रोटी के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े.