शिमला/रामपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे स्क्रब टाइफस के मामलों को लेकर लोग परेशान हैं. जिसको लेकर खनेरी अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा डॉक्टर गुमान नेगी ने बताया कि स्क्रब टाइफस का बुखार आम तौर पर उन लोगों को होता है जो झाड़ियों वाले क्षेत्रों के आस-पास रहते हैं.
डॉक्टर गुमान नेगी ने कहा कि जंगलों के आस-पास का क्षेत्र, नदियों के किनारे, घास वाले क्षेत्र, रेगिस्तान जैसे क्षेत्रों में स्क्रब टाइफस के मामले अधिक पाए जाते हैं. उन्होंने सभी को सलाह देते हुए कहा कि इस स्थिति में समय पर जांच करवाते रहें.