शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 13 मरीज स्क्रब टाइफस के भर्ती हुए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी को आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई भी मरीज बुखार का सामने आए और उसके शरीर पर लाल दाने हों तो तुरंत उसका स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाएं, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके.
पिछले साल भी 10 से अधिक मरीजों की स्क्रब टाइफस के चलते मौत हुई थी. हालांकि, जो भी मरीज आईजीएमसी में आए हैं, वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं. फिलहाल प्रशासन स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट पर आ गया है. आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. सीता नेगी का कहना है कि स्क्रब टाइफस को लेकर हम सावधानी बरत रहे हैं. बुखार तेज आने पर अस्पताल आने वाले मरीजों के स्क्रब टाइफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भी इस बीमारी को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है. गौर रहे कि बरसात के दिनों में स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घास अधिक होने के चलते स्क्रब टाइफस पिस्सू लोगों को काटता है, जिससे मरीज को बुखार आ जाता है. ऐसे में समय पर अगर इलाज ना करवाएं तो ये जानलेवा भी हो सकता है.