शिमला:स्क्रब टाइफस से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से एक महिला की मौत हुई है. यह 50 वर्षीय महिला कोटखाई शिमला की रहने वाली थी. वहीं, 14 मामले पॉजिटिव आए हैं. अब स्क्रब से मौत का आंकड़ा 9 पहुंच गया है और पॉजिटिव मामलों की संख्या 295 पहुंच गई है. अभी तक 968 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. रोजाना आ रहे मामले को देखते हुए चिकित्सकों ने अब सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं.
स्क्रब टाइफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है जो खेतों, झाड़ियों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है. जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टाइफस बुखार बन जाता है. चिकित्सकों का तर्क है कि लोगों को चाहिए कि इन दिनों झाड़ियों से दूर रहें और घास आदि के बीच न जाएं, लेकिन किसानों और बागवानों के लिए यह संभव नहीं है, क्योंकि आगामी दिनों में खेतों और बगीचों में घास काटने का अधिक काम रहता है. यही कारण है कि स्क्रब टाइफस का शिकार होने वाले लोगों में किसान और बागवानों की संख्या ज्यादा रहती है.